Gold Silver Price : सोने की कीमत में गिरावट, चांदी 200 रुपये फिसली

व्यापार

बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोना 50 रुपये टूटकर 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस दौरान चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,992 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 76.200 डॉलर प्रति औंस के लगभग अपरिवर्तित भाव पर कारोबार करती दिखी। इस बीच वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर अनुबंध 108 रुपये की तेजी के साथ 61,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी के दिसंबर अनुबंध की कीमत 18 रुपये की तेजी के साथ 72,916 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

बीते एक हफ्तों की बात करें तो बीते पांच दिनों के कारोबारी सेशन के दौरान सोने की कीमतों में 435 रुपये का उछाल आया है। 20 नवंबर 2023 को जहां सोना 62,885 रुपये 10 प्रति के भाव पर कारोबार कर रहा था