Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी चमकी, जाने ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के बीच घरेलू वायदा बाजार में गिरावट आ गई है. सोना गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. लेकिन चांदी की चमक जारी है. एमसीएक्स पर चांदी 260 रुपये से ज्यादा की तेजी पर था. गोल्ड 332 रुपये की गिरावट के साथ 97,456 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 97,788 पर बंद हुआ. इस दौरान चांदी 265 रुपये की तेजी के साथ 111900 रुपये पर चल रही थी, जोकि कल 1,11,635 रुपये पर बंद हुई थी.
इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 381 रुपए कम होकर 89,310 रुपए हो गया है, जो कि मंगलवार को 89,691 रुपए दर्ज किया गया था. 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 312 रुपए कम होकर 73,125 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,437 रुपए दर्ज किया गया था. चांदी का दाम 797 रुपए कम होकर 1,11,200 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,11,997 रुपए प्रति किलो था.