सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। आज भी दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। इस समय सोने के वायदा भाव 62,400 रुपये और चांदी के 70,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी नरम रही।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज भी गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 88 रुपये की गिरावट के साथ 62,436 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 136 रुपये की गिरावट के साथ 62,388 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 62,463 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,379 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज सुस्ती के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 260 रुपये की गिरावट के साथ 70,051 रुपये के भाव पर खुला।