भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत से ही गिरावट जारी है. बुधवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. हालांकि शाम तक बाजार में मामूली सुधार आया. जबकि गुरुवार को भी सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सोने की कीमतों में 70 और चांदी के दाम में 90 रुपये तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 56,320 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,440 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है चांदी का भाव अभी 70,390 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
