Gold Silver Rate Today, 24 June2023: घर में किसी शख्स की शहनाई बजने जा रही है और आप सोना खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं तो फिर टेंशन की जरूरत नहीं है। आप बहुत सस्ते में सोना खरीदने का मौका प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। सोना इन दिनों अपने हाई लेवल रेट से करीब से करीब 3,300 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी नहीं की तो फिर अफसोस करना होगा।
मार्केट में वैसे भी शादियों की बेला के चलते ग्राहकों की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है, जो आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। जानकारों के मुताबिक, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। सर्राफा जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के रेट में काफी इजाफा दर्ज किया जा सकता है।
मार्केट में बीते 24 घंटों में 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने के प्राइस में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 23 जून (शनिवार) तक भारत में कीमतें 400 रुपये कम दर्ज की गई। देशभर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की का रेट 59,020 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 54,100 रुपये दर्ज की गई।
जानिए सोने का ताजा रेट
आपको सोना खरीदना है तो फिर यह खबर बहुत ही काम की साबित होने जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 24 कैरेट वाला गोल्ड 54,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 59,020 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 59,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 54,450 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया। इसके साथ ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 59,020 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) की कीमत 54,100 रुपये दर्ज किया गया।