गूगल मना रहा है आजादी का जश्न, स्वतंत्रता दिवस पर बनाया ये स्पेशल डूडल

राष्ट्रीय

Google Doodle Independence Day 2023: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर आज, 15 अगस्त 2023 को सर्च इंजन गगूल ने खास डूडल बनाया है. Google देश की विधिधता में एकता को दर्शाते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. अंग्रेजों की गुलामी के बाद साल 1947 में आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था. Google ने आजादी के दिन अपने डूडल में भारतीय शिल्प परंपराओं को दर्शाया है. इस गूगल डूडल को दिल्ली की कलाकार नम्रता कुमार ने डिजाइन किया है.

भारत देश में टेक्सटाइल्स का इतिहास काफी पुराना है. गूगल का यह खास डूडल भारतीय टेक्सटाइल्स के अलग-अलग कपड़े और डिजाइन का वर्णन करता है. इस डूडल से गूगल ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कई अलग-अलग कपड़े की कला रूपों का सम्मान करते हुए विधितता में एकता को दर्शाया है.

अलग-अलग राज्यों की शिल्प कलाएं डूडल में शामिल

गूगल के इस डूडल में गुजरात के कच्छ की खास एम्ब्रॉयडरी को दिखाया है. साथ ही तस्वीर में हिमाचल प्रेदश की पट्टू बुनाई, वेस्ट बंगाल की कांथा और जामदनी बुनाई, गोवा की कुनबी बुनाई टेक्सटाइल, ओडिशा की फाइन इकट, जम्मू-कश्मीर की पश्मिना कानी टेक्सटाइल, उत्तर प्रदेश की बनारसी डिजाइन, महाराष्ट्र की पैठिनी डिजाइन समेत देश के अलग-अलग राज्यों की मशहूर डिजाइन और कपड़े शामिल हैं.

देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न

आज ही के दिन यानी 15 अगस्त साल 1947 में भारत देश का एक नया युग शुरू हुआ था. इस दिन का सुर्योदय भारत के सभी देशवासियों के लिए बेहद खास था. देश की आजादी के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने जंग और लड़ाई लड़ी, आंदोलन किए और अपनी अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए लड़ते रहे. आज उन्हीं की बदौलत आज हम आपने स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं.