Budget 2024 : मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. ये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ा हुआ है. दरअसल, इस सरकारी योजना के तहत मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. पहले इस स्कीम के तहत MSME के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा था, जो अब 20 लाख रुपये कर दिया गया है. गौरतलब है कि देश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है. इस स्कीम के तहत अब तक ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा था. अब इसे 20 लाख कर दिया गया है. ये लोन आसानी से और सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है. अगर आप समय से लोन का चुकाते रहते हैं, तो कर्ज की ब्याज दर भी माफ हो जाती है. वित्त मंत्री ने कहा कि जिन्होंने अपना पुराना बकाया लोन चुका दिया है, उन्हें अब दोगुना लोन उपलब्ध कराया जाएगा. यानी जिनके ऊपर पहले से लोन जारी है, उन्हें इसका लाभ तभी मिलेगा जब वो पुराना बकाया चुका देंगे.
लोन की तीन कैटगरी
पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को तीन कैटगरी में बांटा गया है. ये तीन कैटेगरी हैं शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. तरुण लोन के तहत अब तक 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
पीएम शिशु मुद्रा ऋण योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज लगता है. हालांकि, अलग-अलग बैंकों में लोन की ब्याज दरों में अंतर हो सकता है. यह बैंकों पर निर्भर करता है.इस योजना के तहत 9 से 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर है.
मुद्रा लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. कई बैकों ने इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है. आप https://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए लोन की सुविधा मिलती है.इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड , रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजनेस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है.