बुर्ज खलीफा पर नए साल का भव्य स्वागत, आसमान में दिखा ‘फीनिक्स’, पेरिस के एफिल टॉवर पर नए साल 2026 का वेलकम..

दुनिया ने 2026 का स्वागत अद्भुत नज़ारों के साथ किया. दुबई के बुर्ज खलीफा पर आधी रात को ऐसा लाइट, लेज़र और आतिशबाज़ी शो देखने को मिला, जिसने इतिहास रच दिया. आसमान में उभरी ‘फीनिक्स’ आकृति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. डाउनटाउन दुबई में लेज़र तकनीक और सिंक्रोनाइज़्ड फायरवर्क्स का संगम एक अनूठा अनुभव रहा. आधी रात के बाद दुबई का आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा और एक विशाल ओपन-एयर मंच में तब्दील हो गया. इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में अमीराती नागरिकों, प्रवासियों और पर्यटकों की मौजूदगी रही. पेरिस के एफिल टॉवर ने भी नए साल का स्वागत शानदार आतिशबाज़ी के साथ किया. रोशनी और रंगों से सजा यह नज़ारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुबई में एक बार फिर दुनिया की निगाहें बुर्ज खलीफा और डाउनटाउन दुबई पर टिकी रहीं. यहां लेज़र तकनीक और आतिशबाजी के अनूठे तालमेल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बुर्ज अल अरब, पाम जुमेराह और ग्लोबल विलेज में भी भव्य समारोह आयोजित किए गए. इसके अलावा शारजाह के वॉटरफ्रंट, रस अल खैमाह के रिकॉर्ड बनाने वाले फायरवर्क्स लॉन्च पैड, अजमान, उम्म अल कुवैन और फुजैराह समेत सभी अमीरात में आसमान रोशनी से जगमगा उठा, जिसने पूरे देश को एक साझा उत्सव में बांध दिया.

सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी यह आयोजन मिसाल बना. ट्रैफिक और सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से लाखों लोगों की आवाजाही सुचारू रही. स्मार्ट निगरानी तकनीक, पुलिस पेट्रोलिंग, सिविल डिफेंस और एंबुलेंस सेवाओं की व्यापक तैनाती ने सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया. प्रशासन के साथ-साथ जनता ने भी दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया, जिससे UAE एक बार फिर बड़े आयोजनों के कुशल और पेशेवर प्रबंधन का वैश्विक उदाहरण बनकर उभरा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *