CG : रायपुर में 110-फीट के दशानन के लिए बंदूकधारी जवान तैनात, दुर्ग में 98 जगहों पर दहन की तैयारी

देशभर में आज विजयादशमी धूमधाम से मनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में WRS कॉलोनी में 110 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। पुतले की सुरक्षा के लिए जवान 24 घंटे बंदूक के साथ तैनात हैं। रावण दहन के बाद 30 मिनट तक आतिशबाजी होगी. WRS मैदान रेलवे ट्रैक के पास स्थित है, इसलिए यहाँ सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है। करीब 200 से ज्यादा RPF, GRP और जिला पुलिस बल तैनात रहेंगे। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बिलासपुर और नागपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनें 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए गुजरेंगी। लोको पायलटों को जरूरत पड़ने पर ट्रेन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं। WRS मैदान का दशहरा पिछले 55 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। आयोजक नेशनल क्लब के जी.स्वामी के अनुसार, यहां हर साल लाखों लोग जुटते हैं, इसलिए सुरक्षा और भी अहम हो जाती है। रेलवे ट्रैक को बैरिकेड किया गया है, वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस बल भी मुस्तैद रहेंगे। WRS मैदान के अलावा रायपुर का रावण भाठा दशहरा लगभग 200 साल पुराना है। यहां विजयादशमी पर बालाजी की पालकी नगर भ्रमण करते हुए मैदान पहुंचती है और रावण दहन के बाद वापस लौटती है। इस बार यहां 60 फीट का रावण और 50-50 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले बनाए गए हैं।