ग्वालियर : प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर के चेहरे पर मारी 5 गोलियां, पकड़ने पहुंची पुलिस तो तान दी गन

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में कल शुक्रवार दोपहर के सबसे पॉश इलाके में लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका को गोलियों से भून दिया. बदमाश ने रूप सिंह स्टेडियम के सामने बीच सड़क पर युवती को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और भगदड़ की स्थिति हो गई. गोलियां दागने के बाद आरोपी खून से लथपथ युवती के पास बैठ गया और कट्टा लहराते रहा. इसके बाद भयभीत लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी. पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए घेराबंदी की और आंसू गैस के गोले छोड़े. कड़ी मशक्कत के बाद उसे दबोच और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर आरोपी को थाने ले गई. उधर लहूलुहान पड़ी युवती को पुलिस कार से अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सीएसपी ने बताया कि आरोपी ने बंदूक दिखाकर पुलिस को भी डराने की कोशिश की थी. हालांकि युवती को गोली मारने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. आरोपी के पास से हथियार जब्त कर लिया है. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच नहीं सकी. घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है. आरोपी अरविंद ठेकेदारी का काम करता है. पूछताछ के बाद बताया आरोपी ने बताया कि युवती और युवक की पहले अलग-अलग जगह शादी हुई थी. बाद में दोनों अलग हो गए. इसके बाद अरविंद और नंदिनी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. उधर युवती का कहना है कि आरोपी अरविंद पहले से शादीशुदा था, जिसके बारे में उसने नहीं बताया
युवती का कहना था कि लिव-इन में रहते समय अरविंद ने उससे आर्य समाज मंदिर से शादी की थी. नंदिनी ने आरोप लगाया था कि अरविंद ने धोखे से उससे शादी की. अरविंद पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. नंदिनी ने बताया कि जब इसका विरोध किया तो 16 नवंबर 2024 को अरविंद और उसकी दोस्त पूजा परिहार ने उस पर हमला किया. इसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसके बाद सिरोल थाने के पास जब वह अपने बेटे और माता-पिता के साथ पैदल जा रही थी, तब पीछे से तेज गति से कार के नीचे कुचलकर मारने का प्रयास किया था. उस दौरान उसे गंभीर चोट भी आई थी. इसके बाद उसने अरविंद के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद गिरफ्तार भी हुआ था. हालांकि बताया जा रहा है कि इस केस में बाद में नंदिनी ने ही उसकी जमानत कराई, लेकिन छूटते ही दोनों में फिर विवाद होने लगे.
ग्वालियर में पति का खूनी खेल !
दिनदहाड़े बदमाश पति ने पति को बिच सड़क पर रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के बाद आरोपी शव के पास सड़क पर ही बैठा रहा। pic.twitter.com/eOm5eJdlDN
— Gajanan Lokhande (@lok62678) September 12, 2025
नंदिनी ने पिछले मंगलवार (9 सितंबर 2025) को नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी, जिसमें यह भी बताया था कि अब अरविंद और पूजा सोशल मीडिया पर उसकी एआई जेनरेटेड फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं. नंदिनी ने उन पर अश्लील वीडियो और फोटो उनके परिवार को भी भेजने का आरोप लगाया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. अरविंद ने उससे धमकाते हुए कहा था कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो उसे जान से मार देगा. वह सोशल मीडिया पर किसी भी पुरुष के साथ उसकी फोटो देखकर अश्लील टिप्पणियां करता था. नंदिनी ने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की थी.
थाने में शिकायत करने से अरविंद बहुत खफा था और लगातार नंदिनी की रेकी कर रहा था. जब शुक्रवार दोपहर उसे मौका मिला तो उसने नंदिनी को रूप सिंह स्टेडियम के सामने घेर लिया और गोलियों से भून दिया. उस समय नंदिनी एसपी ऑफिस की तरफ जा रही थी.