अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होंगे हार्दिक पंड्या ! IPL खेलने पर भी सस्पेंस

खेल

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. मगर इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. पंड्या को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगी थी. जिस कारण वो बीच वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. हालांकि पंड्या IPL 2024 सीजन में खेल पाएंगे या नहीं इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है बताया गया है कि पंड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. हालांकि अभी वो रिकवरी की राह पर हैं. बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है.

इसके बाद मार्च और मई के बीच IPL 2024 सीजन होगा. यदि चोट से ठीक हो गए तो हार्दिक पंड्या तब मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी भी करते नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई फ्रेंचाइजी ने पंड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड किया था और उन्‍हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई टीम की कमान सौंपी गई