Hartalika Teej 2025: कल धूमधाम से मनाया जाएगा हरतालिका तीज, जानें सरगी का शुभ समय

हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, यानी कल इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा. यह व्रत देवी पार्वती और भगवान शिव के पावन मिलन का प्रतीक है. मान्यता है कि माता पार्वती ने कठोर तपस्या के बाद इसी दिन भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. इसलिए यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य और अविवाहित कन्याओं के लिए योग्य वर की प्राप्ति का मार्ग माना जाता है. हरतालिका तीज व्रत की शुरुआत सरगी से होती है और समापन पारण के साथ होता है और दोनों ही इस व्रत के महत्वपूर्ण कार्य होते हैं. हरतालिका तीज व्रत में सरगी का विशेष महत्व है और सरगी के साथ ही व्रत का आरंभ भी होता है. सरगी को महिलाएं प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं, जिसके बाद से ही व्रत प्रारंभ हो जाता है. सरगी से पहले महिलाएं स्नान व ध्यान से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प करना चाहिए, इसके बाद ही सरगी खानी चाहिए. हरतालिका तीज व्रत में सुहागिन महिलाएं निर्जल उपवास रखकर कथा सुनती हैं और रात्रि जागरण करती हैं इसलिए इस व्रत में सरगी का विशेष महत्व है. हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद देता है. यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

सरगी में क्या खाएं और क्या ना खाएं?

सरगी में हल्का, पौष्टिक और हाइड्रेटिंग भोजन खाना चाहिए. सरगी में नमक युक्त पकवान से बचना चाहिए. सरगी में बादाम, काजू, किशमिश आदि चीजों का भी सेवन करना चाहिए. सरगी में आप मौसमी फल, जूस, मिठाई, खीर आदि का सेवन कर सकते हैं. सरगी में तली-भुनी, मसालेदार, ज्यादा चीनी या नमक वाली चीजें से बचना चाहिए.

सरगी में चाय और कॉफी से बचना चाहिए क्योंकि इनमें कैफीन होता है, जो शरीर में पानी की कमी कर सकता है, जिससे आपको व्रत में चक्कर आ सकते हैं.

तीज के व्रत की शुरुआत सरगी से होती है. यह प्रथा विशेष रूप से ससुराल पक्ष की ओर से दी जाने वाली भेंट मानी जाती है, जिसमें फल, मिठाई, मेवे और श्रृंगार सामग्री होती है. महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले लगभग 4 बजे से 5 बजकर 30 मिनट के बीच सरगी ग्रहण कर सकती हैं. शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय से पूर्व सरगी करना सबसे शुभ होता है, क्योंकि यह उपवास की ऊर्जा और पुण्य को बढ़ाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *