अमरोहा : हसनपुर में युवक ने कार की छत पर नोट उड़ाए,गाड़ी पर खड़े होकर फेंके नोट…

अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा उझारी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैइस वीडियो में एक युवक कार की छत पर खड़े होकर हवा में नोट उड़ाता दिख रहा है। घटना सैंदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी की बताई जा रही हैजिसके बाद कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक चलती कार की छत पर खड़ा है और खुलेआम नोटों की बरसात कर रहा है। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नोटों को उड़ता देख आसपास के राहगीरों और स्थानीय लोगों में कौतूहल का माहौल बन गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही स्थानीय लोगों ने इस कृत्य पर आपत्ति जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है। बल्कि इससे अन्य लोगों की जान को भी जोखिम हो सकता है। पुलिस वाहन के नंबर और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर रही है। पहचान होने के बाद युवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *