हेडमास्टर ने कक्षा-2 की छात्रा को डंडे से पीटा…पैर फ्रैक्चर, 3 दिन से अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले में हेडमास्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे के वार से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। छात्रा को अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां 3 दिनों से उसका इलाज जारी है। शंकरगढ़ ब्लॉक के जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया कक्षा दूसरी की छात्रा है। 5 दिन पहले क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत करने पर प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने ललिता के पैरों पर डंडे से मारा। पिटाई के बाद ललिता के पैरों में तेज दर्द शुरू हो गया और रात होते-होते उसका पैर सूज गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले को लेकर गांव में सरपंच कि मौजूदगी में पंचायत भी बैठी थी जिसमें तय हुआ कि हेडमास्टर को बच्ची का इलाज कराना होगा। इस पर हेरालुयुस टोप्पो ने कहा कि वह इलाज का पूरा खर्च उठाएगा। लेकिन बच्ची के पिता शिव कुमार यादव ने बताया कि अब तक इलाज और दवाओं में करीब 10 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। हेडमास्टर ने इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिया था, इसलिए अभी तक उन्होंने कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
शंकरगढ़ ब्लॉक के जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया कक्षा दूसरी की छात्रा है। 5 दिन पहले क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत करने पर प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने ललिता के पैरों पर डंडे से मारा। पिटाई के बाद ललिता के पैरों में तेज दर्द शुरू हो गया और रात होते-होते उसका पैर सूज गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।