बीकानेर में भारी बारिश से सड़कें बनीं समंदर…बहने लगी गाड़ियां..

राजस्थान : बीकानेर में रविवार की शाम हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी से लबालब कर दिया। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर के नजदीक से गुजरी तो पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। गांवों में भी जमकर बारिश हुई। देर रात बीकानेर में 142 एमएम बारिश हुई। घरों-दुकानों में पानी घुस गया। वाहन बंद हो गए और लोगों की सांसें अटक गईं।
सड़कें समंदर बन गईं। घरों में दरिया सा बहने लगा। हालात इतने भयावह थे कि बीकानेरवासी बोल पड़े…‘ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा।’