गुजरात : सूरत में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कों पर तैर रहे वाहन
गुजरात के सूरत में आसमानी आफत जमकर बरस रही है। सूरत शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। गुजरात में मॉनसून के आते ही भारी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है। सूरत में 36 घंटे में 400 मिलीमीटर बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कें, मोहल्ले और अपार्टमेंट सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश की वजह सूरत का बुरा हाल है। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। बारिश के बाद कमेला दरवाजा अंडरपास में भरा पानी। निचले इलाकों में तो स्थिति और भी भयावह है, जहां पानी इतना भर गया है कि पूरा इलाका तालाब जैसा लग रहा है। भारी बारिश के कारण तापी नदी उफना गई जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश के कारण कुछ गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सूरत में आज अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। गुजरात के विभिन्न हिस्स में अगले एक सप्ताह के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
