जशपुर-कोरिया समेत 25 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट, दुर्ग-बिलासपुर, रायपुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरेगी

आज मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर सकता है। मंगलवार को 75% हिस्सों में पहुंचा था। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तरी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट है। इन छह जिलों में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर शामिल हैं। वहीं रायपुर-दुर्ग समेत 19 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। बाकी बचे अन्य जिलों में सिर्फ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी है। बारिश के चलते प्रदेश के औसत तापमान में भी 4-5 डिग्री की गिरावट आई है। प्रदेश में सोमवार को 37.4°C डिग्री सेल्सियस के दुर्ग सबसे गर्म रहा।
बीते दिन कोरबा और रायगढ़ में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई थी। पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा पहुंचा। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों के 70 जगहों पर बारिश हुई है। राज्य में 20.86 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *