कुल्लू में भारी बारिश… भूस्खलन से कई जगह सड़कें बंद, उफान पर नदी-नाले…

हिमाचल प्रदेश : कुल्लू जिले में बीती रात से जहां भारी बारिश हो रही है. वहीं, भारी बारिश के चलते जिला कुल्लू के नदी-नाले भी तूफान पर आ गए हैं. ऐसे में जिला कुल्लू में 24 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है. वहीं, कृषि उत्पादन भी किसान सब्जी मंडी में नहीं ला पाए. जिले के उपमंडल बंजार को जोड़ने वाली सड़क लारजी के पास भूस्खलन के चलते बंद हो गई है. इसके अलावा लारजी से सैंज सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह पत्थर गिरे हैं.
सैंज से सीउंड सड़क में भी भूस्खलन हुआ है और एक जेसीबी भी इसकी चपेट में आ गई है. वहीं, बंजार के विभिन्न ग्रामीण इलाकों की ओर जाने वाली सड़क भी भूस्खलन के चलते बंद हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी जनता से आग्रह किया है कि वह मौसम की खराब स्थिति को देखकर फिलहाल अपने घरों में ही ठहरे. इसके अलावा बंजार, मणिकर्ण, सैंज, आनी में बिजली के भी 36 से ज्यादा ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं. जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की बात करें तो यहां पर भी ग्राम पंचायत बाखनाऊ के साथ लगती पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ है. इसके अलावा आनी उपमंडल में भी सड़कों पर भूस्खलन होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों की आवाजाही रुक गई है. प्रदेश में रविवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से 468 सड़कें बंद हो गई हैं और 676 पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं. इसके अलावा हिमाचल के विभिन्न इलाकों में 1199 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए हैं. जिससे अब लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.