रायगढ़ में तेज बारिश…बस्तर-कोरिया समेत 13 जिलों में अलर्ट, बलरामपुर-जशपुर सहित 4 जिलों में 3 दिन बरसात

छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में अगले 3 दिन भारी बारिश की आशंका है। पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। ये कंडीशन बारिश, तूफान के लिए फेवरेबल है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। आसमान में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव बंगाल और बांग्लादेश की ओर बने लो-प्रेशर एरिया की वजह से है, जो प्रदेश में बारिश और तूफान के लिए अनुकूल स्थिति बना रहा है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर, गरियाबंद, महासमुंद, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम सूखा रहा। बारिश न होने से दिन में गर्मी और रात में उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया।