तमिलनाडु में भारी बारिश…ऑरेंज अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद…

राष्ट्रीय

तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले ही सरकार ने तगड़े उपाय किए हैं, ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है। राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने आईटी कंपनियों से इन जिलों के कर्मचारियों को 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अपील की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। राज्य के सीएम एम के स्टालिन ने बारिश से निपटने की तैयारी की समीक्षा की। मीटिंग में चेन्नई के नगर निगम आयुक्त ने बताया कि बारिश से निपटने के लिए 990 पंप, 57 ट्रैक्टर पंप सेट रखे गए हैं। 36 मोटरबोट, 46 मीट्रिक टन ब्लीच पाउडर, 25 मीट्रिक टन चूना और फिनॉयल तैयार रखा गया है।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के लिए 14 से 16 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 12 से 16 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं 14 से 15 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है। 14 से 16 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।