रूसी शहर कुरील्स्क में 15 फीट ऊंची सुनामी, अमेरिका के हवाई में भी दिख रहा इम्पैक्ट, जापान अलर्ट पर

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में सुबह-सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. रूस के सुदूर प्रशांत क्षेत्र में सेवेरो-कुरील्स्क के पास सुनामी की लहरें 3 मीटर से अधिक ऊंची उठीं. इसमें सबसे शक्तिशाली लहर की ऊंचाई 5 मीटर तक पहुंची. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, हवाई के हलेइवा इलाके में लगे गेज ने सामान्य समुद्री स्तर की तुलना में 4 फीट ऊंची सुनामी लहर रिकॉर्ड की. क्षेत्रीय गवर्नर के हवाले से बताया कामचटका के पास भूकंप के बाद सखालिन क्षेत्र में बिजली ग्रिड को नुकसान पहुंचा है, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. रूस के कुरिल आइलैंड में लगभग 2700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. जापान में सुनामी के अलर्ट के बाद 19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. देश के कई तटीय इलाकों पर सुनामी से तबाही मचने की आशंका है. कई सेंट्रल और दक्षिणी अमेरिकी देशों ने भी सुनामी अलर्ट जारी किया है. चिली से लेकर पेरू, इक्वाडोर, मेक्सिको और पनामा में अलर्ट है.
जापान में सुनामी के अलर्ट को देखते हुए फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा लिया गया है. 2011 में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद की सुनामी ने फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचाया था. इस हादसे में सुनामी की लहरों ने संयंत्र के बिजली और कूलिंग सिस्टम को ठप कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप रिएक्टरों में मेल्टडाउन हुआ और रेडियोधर्मी रिसाव की स्थिति बनी.
यूएस सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कहा है कि अगले तीन घंटों में रूस और जापान के कुछ इलाकों में खतरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं. इसके अलावा, फिलीपींस, मार्शल आइलैंड्स, पलाऊ और अन्य द्वीपों में भी हल्की लहरें पहुंचने की आशंका है. रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने इस भूकंप को दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया और तटीय इलाकों में रहने वालों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.
भूकंप और सुनामी के खतरे के बाद रूस के सखालिन क्षेत्र के छोटे शहर सेवेरो-कुरील्स्क से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है. प्रशासन युद्धस्तर पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है. इस बात की पु्ष्टि सखालिन के गवर्नर ने की है. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने, आपातकालीन निर्देशों का पालन करने और अफवाहों से बचने की अपील की है.