बिलासपुर में नशे में युवक-युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक को थप्पड़ जड़े, गाड़ी के सामने कूदकर मरने का नाटक करती रही
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में देर रात नशे की हालत में युवक और युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा सड़क पर देखने को मिला। दोनों के बीच हुए विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि युवती बीच सड़क युवक को थप्पड़ मारती रही और गाड़ियों के सामने कूदकर जान देने का नाटक करती नजर आई। यह पूरा घटनाक्रम कोनी थाना क्षेत्र का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में शामिल युवक तालापारा क्षेत्र का निवासी है, जबकि युवती भी उसी मोहल्ले की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। नशे की हालत में दोनों देर रात सड़क पर पहुंचे और आपसी विवाद शुरू हो गया।
यह घटना मंगलवार देर रात कोनी रोड पर हुई, जब सड़क पर सामान्य आवागमन चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब एक घंटे तक दोनों ने सड़क के बीच हंगामा किया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती अचानक युवक पर गुस्सा निकालने लगी और उसे थप्पड़ मारने लगी। कुछ देर बाद वह सड़क पर दौड़ते वाहनों के सामने कूदने की कोशिश करने लगी। कई बार युवक ने उसे खींचकर किनारे किया और शांत करने की कोशिश करता रहा। वीडियो में युवक युवती को मनाते हुए और उसे खुद को नुकसान न पहुंचाने की अपील करते हुए दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले युवती अपने परिचित की एक महिला के साथ कोनी रोड गई थी, जहां युवक भी मौजूद था। उसी दौरान दोनों ने शराब पी थी। नशे की हालत में पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो सार्वजनिक ड्रामे में बदल गया। हालांकि, विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
घटना को देखकर शुरुआत में कुछ लोगों को लगा कि युवक युवती से छेड़खानी कर रहा है, जिसके बाद आसपास मौजूद युवकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को वहां से ले गई। हालांकि, किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में कोनी थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें युवक-युवती के बीच मारपीट या हंगामे की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा किसी को हिरासत में लेने या कार्रवाई करने की जानकारी उनके पास नहीं है।
