‘दुल्हन’ बनीं हिना खान, बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से की शादी, खास साड़ी में लगीं खूबसूरत

टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से गुपचुप शादी रचा ली है एक्ट्रेस ने फैंस के साथ ये अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी साझा करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड वेडिंग सेरेमनी से फोटोज शेयर कीं. हिना द्वारा शेयर की गईं फोटोज में रॉकी और वह शादी के पेपर्स पर साइन करते और एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं. हिना और रॉकी ने फोटोज शेयर करते हुए प्यारा मैसेज भी लिखा. हिना ने कहा कि उनका रिश्ता प्यार और समझदारी से भरा है और उन्होंने मिलकर एक खूबसूरत जिंदगी बनाई है. फोटोज में हिना ‘दुल्हन’ के रूप में बेहद प्यार लग रही हैं. उन्होंने तड़क-भड़क रंग और लहंगा छोड़कर न्यूड कलर की साड़ी में दुल्हन बनना चुना.
हिना ने शादी के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ओपल ग्रीन कलर की हैंडलूम साड़ी पहनी, जिसे सोने और चांदी के धागों से की गई कढ़ाई से सजाया गया था. हल्का ब्लश बॉर्डर साड़ी को और भी खूबसूरत बना रहा था. बॉर्डर पर जरदोजी कढ़ाई की गई थी. उनकी वेडिंग साड़ी में एक खास बात यह थी कि इस पर हिंदी में हिना और रॉकी का लिखा थे और साथ में इनफिनिटी (∞) का निशान भी बना था, जो उनके रिश्ते की गहराई को दिखाता है.
हिना ने अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए सिर पर हल्के गुलाबी रंग का घूंघट ओढ़ा हुआ था. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई रॉयल डायमंड कुंदन ज्वेलरी पहनी थी, जिससे उनका लुक और भी शाही लग रहा था. रॉकी ने भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किया हुआ कुर्ता-पायजामा पहना था, जिस पर भारी कढ़ाई हुई थी. रॉकी ने इसके साथ एक दुपट्टा भी कैरी किया था.