हॉकी एशिया कप: भारत का चीन से मुकाबला, शाम 7.30 बजे

भारतीय हॉकी टीम एशिया कप सुपर फोर मैच में आज चीन से टकराएगी. मौजूदा टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय है. सुपर फोर के अपने पहले मैच में भारत ने साउथ कोरिया से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मैच में मलेशिया को मात दी थी. हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम अगर चीन के खिलाफ ड्रॉ भी खेलती है तो भी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में हैं. पिछली बार जब भारत और चीन की टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो भारत ने चीन को 4-3 के अंतर से हराया था. फाइनल में जगह बनाने के लिए भी वह ऐसा ही करना चाहेगा.
अगर भारत चीन के खिलाफ जीत जाता है, तो यह खिताबी मुकाबले में उसकी जगह पक्की कर देगा क्योंकि कोई भी अन्य टीम 7 अंकों तक नहीं पहुंच सकती.टीम इंडिया के लिए ड्रॉ भी काफी होगा, क्योंकि तब मलेशिया या कोरिया में से कोई एक ही भारत से आगे निकल सकता है. लेकिन अगर भारत चीन से हार जाता है, तो मलेशिया बनाम कोरिया का परिणाम मायने रखेगा. अगर मलेशिया जीतता है और भारत हारता है, तो मलेशिया चीन के साथ 6 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर मलेशिया बनाम कोरिया ड्रॉ होने के बाद भारत हार जाता है, तो गोल अंतर मायने रखेगा. इसलिए भारत को भारी हार से बचना होगा.
भारत और चीन के बीच एशिया कप 2025 हॉकी सुपर 4 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारत और चीन के बीच एशिया कप हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.