अश्लील कमेंट्स से विवादों में घिरे यो यो हनी सिंह, सिंगर जस्सी बोले- माता-पिता रोकें, वर्ना, वाल के बाद रैपर ने मांगी माफी

मशहूर सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने मंच से ऐसी भाषा का प्रयोग किया, जिसे सुनकर न सिर्फ दर्शक चौंक गए बल्कि सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। ठंड का जिक्र करते हुए हनी सिंह ने खुलेआम अश्लील टिप्पणियां कीं और युवाओं को आपत्तिजनक व्यवहार के लिए उकसाते नजर आए। वहां मौजूद लोग लगातार मोबाइल से वीडियो बनाते रहे और कुछ ही घंटों में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो सामने आने के बाद संगीत जगत में भी हलचल मच गई। पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हनी सिंह ने “सभी हदें पार कर दी हैं।” जस्सी का कहना है कि वे इस विषय पर बोलना नहीं चाहते थे, लेकिन जिस तरह मंच से युवाओं को गलत संदेश दिया गया, उसने उन्हें मजबूर कर दिया। उनके मुताबिक, यह सिलसिला अगर यहीं नहीं रुका तो आगे और भी बिगड़ सकता है। यह घटना 14 जनवरी की रात की बताई जा रही है, जब कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में यो यो हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। बड़ी संख्या में युवा वहां मौजूद थे। गानों के बीच अचानक हनी सिंह रुके और दिल्ली की ठंड पर बात करने लगे। शुरुआत में उन्होंने मजाकिया अंदाज अपनाया, लेकिन कुछ ही पलों में उनकी भाषा का स्तर बदल गया। पहले एक गाली निकली, फिर वे अश्लील बातों पर उतर आए। हनी सिंह ने मंच से कहा कि “दिल्ली की ठंड में कार के अंदर संबंध बनाने का मजा कुछ और ही होता है।” इसके बाद उन्होंने कुछ और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिन्हें सुनकर दर्शकों का एक वर्ग असहज हो गया। हालांकि, कई युवा हूटिंग करते रहे और माहौल को एन्जॉय करते दिखे। यही दृश्य कैमरों में कैद हो गया और बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।

जब हनी सिंह का वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं। एक ओर उनके फैंस इसे “मस्ती और मजाक” बता रहे थे, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसे युवाओं को गलत दिशा में ले जाने वाला करार दिया। कई लोगों ने आरोप लगाया कि हनी सिंह फिर से उसी पुराने रास्ते पर लौट रहे हैं, जिसके चलते पहले भी वे विवादों में रहे थे।

कुछ यूजर्स ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि हनी सिंह “फिर से नशे के प्रभाव में” नजर आ रहे हैं। यह आरोप इसलिए भी जोर पकड़ने लगे क्योंकि हनी सिंह पहले ही अपने करियर में डिप्रेशन, एंग्जाइटी और मानसिक परेशानी से जूझने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं।

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने इस पूरे मामले पर एक वीडियो जारी कर कहा, “यो यो हनी सिंह ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता था, लेकिन अब कहना जरूरी हो गया है। यह फिर से शुरू हो गया है और यह रुकने वाला नहीं है।” जस्सी ने सीधे तौर पर हनी सिंह के माता-पिता और बहन से अपील की कि वे हस्तक्षेप करें। जस्सी का कहना है कि अगर परिवार समय रहते नहीं रोका, तो यह और आगे बढ़ेगा और इससे समाज में एक गलत संदेश जाएगा। उनके मुताबिक, मंच से बोली गई बातें लाखों युवाओं के दिमाग पर असर डालती हैं और कलाकारों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

विवाद बढ़ने के बाद यो यो हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका वीडियो “एडिट करके वायरल” किया गया है, जिससे बात को गलत संदर्भ में पेश किया गया। हनी सिंह के मुताबिक, वे एक शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे और वहां मौजूद Gen-Z ऑडियंस को उनकी ही भाषा में एक मैसेज देना चाहते थे। हनी सिंह ने कहा, “मैंने सोचा कि ओटीटी और आज की पीढ़ी की भाषा में बात करूंगा तो उन्हें ज्यादा समझ आएगा। लेकिन वह भाषा कई लोगों को बुरी लगी। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।” उन्होंने आगे कहा कि इंसान गलतियों का पुतला होता है और वे कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब उन्हें यह समझ आ गया है कि मंच से बोली गई हर बात को काट-छांट कर वायरल किया जा सकता है। “मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा और सोच-समझकर बोलूंगा। आप सभी से माफी चाहता हूं। आप इसी तरह अपने यो यो हनी सिंह को प्यार करते रहें”।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *