छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 3 घायल अस्पताल में भर्ती

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ठोकर मारते हुए 2 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना रायपुर-बलौदाबाजार नेशनल हाईवे के पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है। ट्रक रायपुर से बलौदाबाजार जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोदवा गांव के बस स्टैंड के पास यह घटना हुई है। तेज रफ्तार ट्रक यात्री बस को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घायल 3 लोगों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मच गई थी अफरा-तफरी
सूचना पर पलारी पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में डोमेश धीवर (22 वर्ष) निवासी ससहा, पुणेंद्र धीवर (16 वर्ष) निवासी ससहा, अरविंद्र उर्फ राजा चतुर्वेदी (20 वर्ष) निवासी सुंदरी की मौत हुई है। वहीं टेमन कोसले (25 वर्ष) सिसारी लवन, अतिश केरकेटा (26 वर्ष) निवासी कंदई (जशपुर), भावसिंग यादव निवासी अमलीडीह (पलारी) घायल हुए हैं। हादसे में कार और बाइकें क्षतिग्रस्त हुई है।