बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा.. 3 बार पलटकर झाड़ियों में घुसी कार, PSC-कैंडिडेट समेत 2  की मौतें, 4 गंभीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गईजिससे कार सवार दो छात्र की मौके पर ही मौत हो गईवहीं, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गएसोमवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ झाड़ियों में जा घुसीहादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 4 अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही हैबताया जा रहा है कि मृतकों में एक छात्र बिलासपुर में रहकर PSC की तैयारी कर रहा था, जो कि रात के वक्त खाना खाने के लिए अपने दोस्तों के साथ कार में निकला थापुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भीषण सड़क दुर्घटना का ये मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले का रहने वाला ईशु रत्नाकर अपने भाई के साथ बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात ईशु अपने साथी भास्कर राजपूत, अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक अन्य के साथ खाना खाने के लिए रतनपुर रोड की तरफ रवाना हुआ था। कार को खुद ईशु रत्नाकर चला रहा था और भास्कर राजपूत बाजू की सीट पर बैठा हुआ था। बाकी अन्य 4 दोस्त पीछे की सीट पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार कोनी थाना पार कर आगे पहुंची ही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर सेंदरी से पहले ही पलट गयी।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित कार तीन बार पलटने के बाद सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। इस हादसे में कार चला रहे ईशु और साथ बैठे भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात हुए इस दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने कोनी पुलिस को दीखबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस भीषण हादसे में मृत दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने युवकों की पहचान कर घटना की सूचना उनके परिजन को दी गई। रविवार रात हुई इस घटना की खबर मिलते ही परिजन सोमवार को अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी के बाद मृतक छात्रों के परिजन बिलासपुर पहुंचे थे। सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के ग्राम खरकेना के रहने वाले आर्यन रत्नाकर ने बताया कि वो एलएलबी का छात्र है। उसका बड़ा भाई ईशु रत्नाकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। दोनों यहां बिलासपुर में साथ रहकर पढ़ाई करते थे। 7 दिसंबर की देर रात ईशु बेमेतरा जिले के जैतपुरी निवासी अपने दोस्त भास्कर राजपूत व अन्य साथियों के साथ ढाबा में खाना खाने के लिए कार से रतनपुर रोड की तरफ रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में ही सभी दोस्त भीषण हादसे का शिकार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *