नीले ड्रम में पति का शव, गलाने के लिए नमक और ऊपर पत्थर.. पत्नी और मकान मालिक का बेटा फरार

राजस्थान में भी नीले ड्रम का खौफनाक मामला सामने आया है अलवर जिले की आदर्श कॉलोनी में एक मकान की छत से तेज बदबू आने पर लोग चौंक गए. पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर जब दरवाजा खोला गया, छत पर रखा नीला ड्रम देखकर सब सन्न रह गए. ड्रम में एक युवक का शव मिला, जिसे गलाने के लिए नमक डाला गया था और ऊपर भारी पत्थर रख दिया गया था. शव की पहचान 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज निवासी नवादिया नावजपुर, जनपद शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई और शव को ड्रम में बंद कर छुपाया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद से मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा रहस्यमयी तरीके से लापता हैं. पुलिस के अनुसार, गुरुवार को मकान मालिक की पत्नी किसी काम से छत पर गई थी. वहां अचानक तेज बदबू महसूस हुई. पहले तो उसने सोचा कि शायद कोई जानवर मरा होगा, लेकिन जब गंध और तेज हुई तो उसने आसपास तलाश की. नजर नीले ड्रम पर पड़ी, जिसके ढक्कन पर पत्थर रखा था. शक गहराया तो मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. डिप्टी एसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ड्रम खोला गया तो अंदर काउसके तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र गायब हैं. इससे शक और गहराता जा रहा है कि इस हत्याकांड में घरवालों की मिलीभगत हो सकती है.

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में लग रहा है कि हंसराज का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है. हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर ऊपर नमक डाला गया ताकि जल्दी गलकर बदबूफैले. भारी पत्थर रखने का मकसद भी यही रहा होगा कि ड्रम खुलसके और किसी को शकहो. फिर भी, पड़ोसियों ने पिछले कुछ दिनों से घर से अजीब गंध आने की बात बताई. जब बदबू असहनीय हो गई तभी राज़ खुला. अब बड़ा सवाल यही है कि हत्या कब हुई और ड्रम में शव कितने दिन से पड़ा था. पुलिस पूछताछ में मकान मालिक की पत्नी ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र घर पर नहीं है. जितेंद्र की पत्नी की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी थी और वह फिलहाल गायकी करता है. वहीं मकान मालिक राजेश प्रॉपर्टी डीलर हैं.मिथलेश और उसका 14 वर्षीय पोता घर में मौजूद मिले, लेकिन जितेंद्र का अचानक लापता होना और मृतक की पत्नी-बच्चों का भी गायब होना पुलिस को गंभीर संदेह की ओर इशारा कर रहा है. पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी है.

जैसे ही ड्रम में शव मिलने की खबर फैली, मोहल्ले में सनसनी मच गई. लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी. स्थानीय लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे थे कि हंसराज और उसकी पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं थे और कई बार विवाद होता रहता था. कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी और मकान मालिक के बेटे के बीच नजदीकियां थीं, जिसकी वजह से यह हत्या हुई हो सकती है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

पुलिस ने हंसराज की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी पत्नी, बच्चों व मकान मालिक के बेटे की तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है ताकि हत्या के सही समय और तरीके का पता चल सके. डिप्टी एसपी ने बताया, “हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है. शव को छिपाने के लिए ड्रम का इस्तेमाल और नमक डालना यह दर्शाता है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *