जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को खत लिखने का नया-नया शौक चढ़ा है. ऐसा लगता है कि अपने इसी शौक के चलते उसने लोगों को ठगने के साथ-साथ सरकार को भी ठगने का इरादा कर लिया है. सुकेश ने खत लिखने की शुरुआत तिहाड़ के जेल कर्मियों से की और फिर वो जेलर तक पहुंचा. इसके बाद जेल मंत्री और फिर मुख्यमंत्री. अब उसी सुकेश ने जेल से एक नया और ताजा खत लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि जब से उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर इल्जाम लगाया है, तब से वहां उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है.
24 अक्टूबर 2022
जेल से महाठग सुकेश का पहला ख़त सामने आया. जिसमें उसने लिखा “मैं और जैकलीन फर्नांडीस रिलेशनशिप में हैं. इसलिए ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने प्यार के साथ हमेशा खड़ा रहूं. उसने मुझसे आज तक कुछ नहीं मांगा. मैंने अगर उसे कुछ दिया है, तो इसमें उसका क्या दोष? मैं 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं. मैं चुनाव लडूंगा भी और जीतूंगा भी कोई मुझे ठग या जालसाज ना कहे वरना मैं मानहानि का केस कर दूंगा. जो लोग कह रहे हैं कि उन्हें ठग लिया गया, वो कोई स्कूल जाते बच्चे नहीं हैं. सब पढ़े लिखे और ऊंची पहुंच वाले लोग हैं.”
02 नवंबर 2022
जेल से महाठग सुकेश का दूसरा ख़त सामने आया. जिसमें वो कहता है “जेल मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने मुझसे जेल में रहने के दौरान हर महीने दो करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे थे, इसके बाद मुझे डीजी जेल संदीप गोयल ने भी डेढ़ करोड़ रुपये हर महीने के मांगे. मुझे दोनों को रुपये देने पड़े. मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये और डीजी जेल संदीप गोयल को 12.50 रुपये दिए. इसके अलावा मैंने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया. उन्होंने मुझे राज्यसभा सांसद बनाने का वादा किया था.”
05 नवंबर 2022
जेल से महाठग सुकेश का तीसरा ख़त भी सामने आया जिसमें सुकेश ने लिखा “केजरीवाल जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो आपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? मुझसे कारोबारियों को आम आदमी पार्टी से जोड़ कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को क्यों कहा? 2016 में हयात होटल में हुई डिनर पार्टी में आप सत्येंद्र जैन के साथ मुझसे क्यों मिले? जिसके बाद मैंने आपको कैलाश गहलोत के आसोला फार्म पर 50 करोड़ रुपये दिए.”
07 नवंबर 2022
और अब जेल से महाठग सुकेश का चौथा ख़त भी आया है. जिसमें वो लिख रहा है “जब से मैंने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल के बारे में खुलासा किया है. मुझे जेल में लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. जेल में मेरी जान को खतरा है. मैं मेरे और आम आदमी पार्टी के बीच हुए पैसों की लेन-देन की सारी जानकारी आपको दे रहा हूं. इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए. वैसे मैं केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन से डरनेवाला नहीं हूं. मैंने अब तक जो भी जानकारियां दी हैं, वो सही है.”
जेल में बैठकर खतों की झड़ी
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठे-बैठे ही खतों की ऐसी झड़ी लगा दी है, जिसने बडे-बड़ों की सांसे अटका दी हैं. पिछले दो महीने में उसने जेल से एक-एक कर चार खत लिखे हैं और इन सभी के सभी खतों में एक से बढ़ कर एक खुलासे या यूं कहें कि इल्ज़ाम दर्ज हैं. इनमें तीन खत तो इसी नवंबर महीने में सामने आए हैं और इन तीनों के तीनों खत में आम आदमी पार्टी और जेल प्रशासन के खिलाफ कई संगीन इलज़ाम हैं.
पिछले महीने मीडिया को लिखा था खत
उसके खतों के इस सिलसिले की शुरुआत तब हुई, जब उसने पिछले महीने मीडिया के नाम लिखे गए एक खत में खुद को बेकसूर बताने के साथ-साथ अपनी खास दोस्त और फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को ठगी के तमाम इल्जामों से परे और बेकसूर बताने की कोशिश की थी. लेकिन नवंबर का महीना आते-आते मानों उसने अपने सारे खतों की नोंक सीधे आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और जेल प्रशासन की तरफ मोड़ दी और अब हर गुज़रते दिन के साथ उसके खतों में मौजूद इल्ज़ामों की धार और तेज़ होती जा रही है.
बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप
दिल्ली में अब एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सुकेश चंद्रशेखर के खतों की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं. आम आदमी पार्टी के विरोधी जहां इसे सुकेश के साथ आम आदमी पार्टी की मिलीभगत करार देने में लगे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी इन सबके पीछे सीधे-सीधे बीजेपी का हाथ होने का इल्ज़ाम लगा रही है.