राज्योत्सव पर उपराष्ट्रपति और PM के दौरे के सुपरविजन के लिए नोडल अफसर नियुक्त, इन छह IAS को दी गई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर होने वाले राज्योत्सव में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को शाम रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर की शाम यहां से रवाना होंगे। दो दिनों में वे अलग-अलग पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जो इस तरह के आयोजनों में पहली बार होगा। राज्योत्सव की व्यवस्थाओं और कार्यक्रम संचालन के राज्य शासन ने IAS अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त किया है।

राज्योत्सव के समापन और अलंकरण समारोह में 5 नवंबर को उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अभ्यागत होंगे। यह राज्य बनने के 25 साल में पहली बार होगा, जब राज्योत्सव में देश के शीर्ष नेताओं में से दो प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

इन छह IAS को दी गई जिम्मेदारी

मनोज पिंगुआ, एसीएस गृह और जेल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और विधानसभा भवन का लोकार्पण समेत सभी कार्यक्रमों के प्रमुख नोडल अधिकारी

सोनमणि बोरा, प्रमुख सचिव ट्राईबल-आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण।

एस प्रकाश, सचिव परिवहन और संसदीय कार्य नवीन विधानसभा उद्घाटन।

भुवनेश यादव, सचिव समाज कल्याण राज्योत्सव शुभारंभ और मुख्य मंच व्यवस्था।

एस भारतीदासन, सचिव उच्च और तकनीकी शिक्षा राज्योत्सव स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी।

डॉ. प्रियंका शुक्ला, कमिश्नर हेल्थ सर्विसेज ब्रह्मकुमारीज ध्यान केंद्र का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *