ICAI CA सितंबर रिजल्‍ट जारी, 11,466 कैंडिडेट्स CA के लिए क्‍वालिफाई, MP के मुकुंद आगीवाल टॉपर

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने सितंबर सेशन के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैंICAI ने निर्धारित समय से पहले रिजल्‍ट जारी किए हैंफाउंडेशन परीक्षा में एल.राजलक्ष्‍मी, इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी और फाइनल परीक्षा में मुकुंद आगीवाल टॉपर बने हैं।

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं । रिजल्‍ट चेक करने के लिए अपना 6 डिजिट का रोल नंबर दर्ज करना होगा। इस बार देशभर के 2.5 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी। फाउंडेशन परीक्षा में कुल 98,827 कैंडिडेट्स ने भाग लिया, जिनमें से 14,609 पास हुए। चेन्नई की एल.राजलक्ष्मी ने 360 अंकों (90%) के साथ फाउंडेशन परीक्षा में टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर प्रेम अग्रवाल (354 अंक) और तीसरे स्थान पर नील राजेश शाह (353 अंक) रहे।

इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप-I में 93,074 कैंडिडेट्स शामिल हुए, जिनमें से 8,780 पास हुए। वहीं ग्रुपII में 69,768 उम्मीदवारों में से 18,938 ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में नेहा खानवानी, कृति शर्मा और अक्षत बिरेंद्र नौटियाल को टॉप तीन पोजीशन मिलीं।

फाइनल परीक्षा के रिजल्‍ट में 11,466 उम्मीदवार सफल होकर चार्टर्ड एकाउंटेंट बने हैं। ग्रुप-I में 51,955 उम्मीदवारों ने भाग लिया जबकि ग्रुपII में 32,273 उम्‍मीदवार शामिल हुए। 16,800 उम्मीदवार दोनों ग्रुप की परीक्षा में शामिल हुए। फाइनल परीक्षा में मध्य प्रदेश के धामोद के मुकुंद आगीवाल ने टॉप किया जबकि तेजस मुंदड़ा दूसरे और बाकुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *