हरदोई के मंदिर में मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को किया सुरक्षित, आरोपियों की तलाश..

उत्तरप्रदेश : हरदोई जिले के पाली क्षेत्र के रमापुर गांव में एक प्राचीन मंदिर से मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति टूटी हुई मिली। इस घटना से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर टूटी मूर्ति को सुरक्षित कर लिया। पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी है। अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पिछले कुछ महीनों में जिले में मंदिरों की मूर्तियां तोड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से यह घटना हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।