दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट…CRPF के 2 जवान जख्मी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से CRPF के दो जवान जख्मी हो गए हैं। दोनों जवानों को हाथ-पैर समेत शरीर के कई अंगों पर चोटें आई है। दोनों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, इलाके में सर्चिंग शुरू कर दिया गया है। थाना मालेवाही क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ 195 वाहिनी के जवान मुख्यालय से सातधार व मालेवाही के लिए निकले हुए थे, जवानों के द्वारा एरिया डोमिनेशन करने के लिए जैसे ही सातधार पुल के 800 मीटर आगे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर व आरक्षक आलम मुनेश घायल हो गए, जिन्हें अन्य साथियों की मदद से जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है। वहीं, जवानों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए रायपुर भेजे जाने की तैयारी किया जा रहा है।