बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल, फुटू लेने जंगल गया था, नक्सलियों के बिछाए प्रेशर IED पर पड़ा पैर

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में नक्सलियों के प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार 1 जुलाई की शाम ग्राम मोटलागुड़ा निवासी विशाल गोटे (32 वर्ष), पिता पेंटैया, सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र में वन उपज (फुटु) एकत्र करने गया हुआ था। इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा पूर्व से बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया।विस्फोट में विशाल के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के लिए मद्देड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बीजापुर जिला अस्पताल होते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से जंगल क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या निकटतम सुरक्षा बल कैंप को देने का आग्रह किया गया है।
बीजापुर में ही नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. यह मामला उसुर थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.