इंदौर में लगा ‘I LOVE PIG’ सेव एनिमल का पोस्टर, कलेक्टर चौराहे के पास लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

पूरे देश में चल रहे I Love Muhammad और I Love Mahakal के पोस्टर के बाद अब इंदौर में नया बवाल हो गया है। इंदौर कलेक्ट्रेट चौराहे पर कुछ लोगों ने I Love Pig के पोस्टर लगा दिए। इसमें साथ में सेव एनिमल का नारा दिया गया है। चंदन नगर एरिया में यह पोस्टर लगाने पर भारी विवाद हो चुका है। खासकर नवरात्रि पर्व के दौरान यह पोस्टर लगने से और विवाद बढ़ गया था। आई लव पिग, सेव एनिमल के साथ एक और शब्द लिखा हुआ है MUMMU, लेकिन इसका क्या अर्थ है यह पता नहीं चला है। लेकिन कलेक्ट्रेट के पास ही चौराहे पर लगे यह पोस्टर हैरत का विषय बन गए हैं। इसमें साथ में पिग की फोटो भी लगी हुई है।

इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि पोस्टरों को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहले ही इसे लेकर आदेश जारी किया जा चुका है, जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी. ये जो पोस्टर लगा है इसमें पता लगाया जा रहा है कि किस व्यक्ति ने और किस उद्देश्य से पोस्टर लगाया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *