Breaking : मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, SECL मैनेजर समेत कई ठिकानों पर छापा

छत्तीसगढ़ : आयकर विभाग की टीम ने आज सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में एक साथ कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई SECL के ओपनकास्ट खदान के मैनेजर और उनके परिजनों से जुड़े ठिकानों पर की गई है। जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के पोड़ी नवापारा इलाके में आयकर विभाग की टीम ने SECL ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर के निवास पर दबिश दी। मौके पर आयकर विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची हैं और अधिकारी घर के अंदर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। इसी के साथ, मनेंद्रगढ़ के अहमद कॉलोनी इलाके में मनीष गुप्ता के निवास पर भी आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है। यहां भी अधिकारियों की टीम घर के अंदर मौजूद है और कर से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति, लेन-देन में गड़बड़ी और अघोषित आय को लेकर की जा रही है। विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कार्रवाई जारी है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी इस छापे की सूचना दे दी गई है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।