IND vs ENG दूसरा टेस्ट : भारत का स्कोर 98/2, केएल राहुल 2, करुण नायर 31 रन बनाकर आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले का पहला दिन है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने पहली पारी में दो विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 62 और कप्तान शुभमन गिल एक रन पर नाबाद हैं। जायसवाल ने जोश टंग के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। करुण नायर (31 रन) को ब्रायडन कार्स ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। उन्होंने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। केएल राहुल (2 रन) को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया।