IND vs SA रायपुर वनडे में भारत की हार, फैन्स बोले-हारने का गम, कोहली के शतक की खुशी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 359 रन का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका ने 50वें ओवर में 4 गेंद बाकी रहते हुए 359 रन का टारगेट हासिल कर लिया। यह वनडे में भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज के रिकॉर्ड की बराबरी रही। इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली के मैदान पर भी 359 रन ही चेज किए थे।
भारत और साउथ अफ्रीका ने मिलकर मैच में 720 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच वनडे में पहली बार इतने ज्यादा रन बने। इससे पहले इसी सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 681 रन बनाए थे। कोहली ने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7वां शतक लगाया, उनके खिलाफ कोहली से ज्यादा सेंचुरी किसी और प्लेयर ने नहीं लगाई। सचिन तेंदुलकर 5 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीनों फॉर्मेट मिलकर यह कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10वां शतक रहा। इस रिकॉर्ड में सचिन 12 सेंचुरी के साथ टॉप पर हैं।
कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे में शतक लगाया। वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और इस सीरीज के पहले वनडे में भी सेंचुरी लगा चुके हैं। रायपुर में कोहली ने पहली बार वनडे शतक लगाया, वे 34 अलग-अलग मैदानों पर सेंचुरी लगा चुके हैं। इस रिकॉर्ड में उन्होंने तेंदुलकर की बराबरी की। कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बना दी। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के नाम था। दोनों ने 2010 में ग्वालियर के मैदान पर 194 रन जोड़े थे।
