IND-SA दूसरा टेस्ट : साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, स्कोर 225/5
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। बरसापारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। फिलहाल, पहले दिन का तीसरा सेशन जारी है। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। टोनी डी जॉर्जी और सेनुरन मुथुस्वामी क्रीज पर हैं। वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा, रायन रिकेल्टन और ऐडन मार्करम आउट हो चुके हैं। भारत से कुलदीप यादव को 3, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया पर घरेलू कंडीशन में 13 महीने के अंदर दूसरी बार क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।
