IND vs SA 1st Test Day 2 : जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट, मुल्डर के बाद जोरजी को किया आउट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. आज (15 नवंबर) इस मुकाबले का दूसरा दिन है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए. उसे सिर्फ 30 रनों की लीड मिली. अब साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी चल रही है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 60 रनों को पार कर चुका है और उसके 4 विकेट गिरे हैं. काइल वेरेने और टेम्बा बावुमा नॉटआउट बल्लेबाज हैं. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. रयान रिकेल्टन 11 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने. वहीं दूसरे ओपनर एडेन मार्करम (4 रन) को रवींद्र जडेजा ने चलता किया.
भारतीय टीम की शुरुआत पहली पारी में बिल्कुल अच्छी नहीं रही. बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 12 रन बनाकर मार्को जानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दूसरे दिन के खेल के पहले घंटे में भी केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने बढ़िया बैटिंग की. राहुल ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए. सुंदर 29 रनों के निजी स्कोर पर साइमन हार्मर का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर उतरे शुभमन गिल 4 रनों के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. चौका जड़ने के बाद उन्होंने गर्दन में दर्द की शिकायत की.
भारतीय टीम का तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा, जो 39 रन बनाकर स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने. ऋषभ पंत (27 रन) ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले, लेकिन उनकी इनिग्स ज्यादा देर नहीं चली. पंत को कॉर्बिन बॉश ने आउट किया. ध्रुव जुरेल भी 14 रन बनाकर साइमन हार्मर की गेंद पर चलते बने. जुरेल के आउट होने के समय भारत का स्कोर 153/5 था. भारत को छठा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा, जो 27 रन बनाकर हार्मर की गेंद पर LBW हुए. जडेजा के आउट होते ही भारतीय टीम का स्कोर 171/6 हो गया. कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव (1) भी मार्को जानसेन की गेंद पर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज (1 रन) और अक्षर पटेल (16 रन) आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने चार विकेट झटके. मार्को जानसेन को भी तीन विकेट मिले.
