भारत ने 44 रन से न्यूजीलैंड को हराया, वरुण चक्रवर्ती को 5 विकेट….

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ साफ हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए। न्यूजीलैंड से केन विलियमसन ने 81 रन बनाए। मैट हेनरी को 5 विकेट मिले। 250 रन के टारगेट को डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया को स्पिनर्स ने जीत दिलाई। वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन को तो कीवी बैटर्स समझ ही नहीं पाए, उन्होंने 5 बैटर्स को पवेलियन भेजा। उनकी स्पिन ने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को पवेलियन भेजा।

भारत ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, यहां अक्षर ने श्रेयस के साथ 98 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने 42 रन बनाए। फिर गेंदबाजी के 10 ओवर में महज 32 रन देकर 1 विकेट लिया। 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे हार्दिक ने 45 गेंद पर 45 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। फिर गेंदबाजी में रचिन रवींद्र के रूप में टीम को पहली सफलता दिलाई। 22 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद श्रेयस ने भारत को संभाला। उन्होंने 31 ओवर बैटिंग की और 79 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने महज 42 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को पवेलियन भेजा। उनके बाद बैटिंग में केन विलियमसन ने फाइट दिखाई। उन्होंने 120 गेंद पर 81 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।