‘भारत 1.4 अरब लोगों का दावा करता है, लेकिन हमसे एक बोरी मक्का….’, भारत के सख्त रुख के आगे बेबस अमेरिकी मंत्री

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तकरार जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारत पर भारी भरकम 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने अब कहा है कि भारत 1.4 अरब लोगों का दावा करता है, लेकिन अमेरिका से मक्का की एक छोटी सी मात्रा भी नहीं खरीदेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली को अपने टैरिफ कम करने होंगे, वरना अमेरिका के साथ व्यापार करने में उसे कठिन समय का सामना करना पड़ेगा। लुटनिक ने शनिवार को एक इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की, जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका भारत, कनाडा और ब्राजील जैसे “महत्वपूर्ण सहयोगियों” के साथ “बेहद मूल्यवान संबंधों” का इन देशों पर लगाए गए टैरिफ के जरिए कुप्रबंधन कर रहा है।

लुटनिक ने कहा, “यह रिश्ता एकतरफा है, वे हमें बेचते हैं और हमारा फायदा उठाते हैं। वे हमें अपनी अर्थव्यवस्था से रोकते हैं, और वे हमें बेचते हैं जबकि हम उनके आने और फायदा उठाने के लिए पूरी तरह खुले हैं। राष्ट्रपति कहते हैं, ‘निष्पक्ष और पारस्परिक व्यापार’। भारत शेखी बघारता है कि उसके पास 1.4 अरब लोग हैं। 1.4 अरब लोग अमेरिका से एक बुशल मक्का क्यों नहीं खरीदेंगे? क्या यह बात आपको बुरी नहीं लगती कि वे हमें सब कुछ बेचते हैं और हमारा मक्का नहीं खरीदते? वे हर चीज पर टैरिफ लगाते हैं।”

वाणिज्य सचिव ने आगे कहा, “हमें सालों से चली आ रही गलतियों को सुधारना है, इसलिए हम चाहते हैं कि जब तक हम इसे ठीक नहीं कर लेते, तब तक टैरिफ दूसरी तरफ रहे।” लुटनिक ने कहा, “यही राष्ट्रपति का मॉडल है, और या तो आप इसे स्वीकार करें या फिर आपको दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता के साथ व्यापार करने में मुश्किल होगी।”

ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें दिल्ली द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल है, जो दुनिया के किसी भी देश पर लगाए गए सबसे ज्यादा टैरिफ में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed