चीन सीमा पर भारत का सबसे ऊंचा एयरफील्ड शुरू, LAC पर तेज होगी तैनाती

लद्दाख के पूर्वी इलाके में स्थित मुध-न्योमा भारत का सबसे ऊंचा एयरफील्ड अब पूरी तरह से चालू हो गया है. यह हवाई पट्टी समुद्र तल से 13,700 फीट ऊपर बनी है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सबसे नजदीक एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (ALG) है. इससे भारत की सुरक्षा मजबूत हुई है. सीमा पर तेजी से सेना पहुंचाने की क्षमता बढ़ गई है. यह एक ऐसा हवाई अड्डा है, जहां सेना के विमान जल्दी उतर-उतर सकेंगे, खासकर पहाड़ी इलाकों में जहां सड़कें मुश्किल हैं. 2021 में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 214 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ. न्योमा एयरफील्ड लद्दाख के मुध गांव के पास बना है. यहां 3 किलोमीटर लंबी नई रनवे तैयार की गई है, जो इमरजेंसी उड़ानों के लिए बनी है. ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि सामान्य हवाई पट्टियों की तुलना में यहां ऑक्सीजन कम है, लेकिन इंजीनियरों ने खास डिजाइन से इसे सुरक्षित बनाया.

भारतीय वायुसेना (IAF) के विमान जैसे C-17 ग्लोबमास्टर या छोटे ट्रांसपोर्ट प्लेन यहां आसानी से उतर सकेंगे. इससे LAC के पास सैनिकों, हथियारों और दवाइयों को घंटों में पहुंचाया जा सकेगा, जबकि सड़क से यह काम हफ्तों लगता. न्योमा का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह LAC से महज 20-30 किलोमीटर दूर है. पहाड़ी रास्तों पर ट्रक या जीप भेजना खतरनाक होता है, लेकिन हवाई मार्ग से सब आसान हो गया. स्थानीय लोग भी खुश हैं, क्योंकि इससे सिविल उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं- जैसे डॉक्टरों या जरूरी सामान की डिलीवरी.

चार साल पहले 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच झड़प हुई थी. तब से LAC पर तनाव बना हुआ है. इसी बीच भारत ने सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बनाया. न्योमा इसी का हिस्सा है. हाल ही में डेमचोक और डेपसांग मैदानों में दोनों देशों के सैनिकों की डिसएंगेजमेंट हुई, जिससे पैट्रोलिंग फिर शुरू हो गई. लेकिन खतरा अभी बरकरार है.

न्योमा से IAF को सीधा एक्सेस मिलेगा, जिससे चीन की हरकतों का तेज जवाब दिया जा सकेगा. यह एयरफील्ड भारत की ‘स्ट्रैटेजिक डेप्थ’ बढ़ाता है. यानी सीमा पर दुश्मन को घेरने की ताकत. पहले सैनिकों को लेह एयरपोर्ट से 200 किलोमीटर दूर सड़क से जाना पड़ता था, जो ठंड में असंभव था. अब न्योमा से 30 मिनट में पहुंच जाएंगे. इससे न सिर्फ सेना, बल्कि स्थानीय चिकित्सा और आपदा राहत भी मजबूत होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *