हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में भारत-कोरिया मैच ड्रॉ, स्कोर 2-2 से बराबर रहा

हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में भारत और साउथ कोरिया के बीच मैच ड्रॉ हो गयाबिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को स्कोर 2-2 से बराबर रहातीसरे क्वार्टर तक 2-1 से पिछड़ने के बाद भारत को मनदीप सिंह ने 52वें मिनट में गोल कर बराबरी दिलाईहार्दिक सिंह ने 8वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया थाकोरिया के लिए 12वें मिनट में यांग जिहुन और 14वें मिनट में किम ह्योन्होंग ने गोल दागेभारत का अगला मैच मलेशिया से गुरुवार को होगावहीं साउथ कोरिया का मुकाबला चीन से होगा। मलेशिया ने सुपर-4 में चीन को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया हैदूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकींचौथे क्वार्टर में भारत ने अटैक किया और 52वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसी स्कोर लाइन के साथ मैच खत्म हुआ और दोनों टीमों को सुपर-4 में 1-1 पॉइंट मिल गया।

चौथे क्वार्टर में मनदीप सिंह ने फील्ड गोल दागकर भारत को बराबरी दिला दी। क्वार्टर के 8वें मिनट में सुखजीत ने कोरिया के सर्कल में मंदीप को पास दिया। मनदीप ने इसे गोल में कन्वर्ट किया और मैच के 52वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

मैच के 41वें मिनट में सुखजीत ने मौका गंवा दिया। मनप्रीत ने शानदार पास देकर गेंद सर्कल में पहुंचाई। सुखजीत का सामना सिर्फ गोलकीपर से था और गोल करने का बढ़िया मौका था, लेकिन उन्होंने गेंद को गोलपोस्ट के बाहर मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *