भारत लॉर्ड्स टेस्ट में हार की कगार पर, टीम के 7 बैटर्स पवेलियन लौटे, सुंदर शून्य पर आउट

भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से हार की कगार पर है। 193 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 97 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं। यहां से भारतीय टीम को 96 रन की जरूरत है। वॉशिंगटन सुंदर शून्य, केएल राहुल 39 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
आज सोमवार को लॉर्ड्स स्टेडियम में चल रहे मुकाबले का आखिरी दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। आज भारत ने 58/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया।
एक दिन पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाते हुए भारत को 193 रन का टारगेट दिया। पहली पारी में दोनों टीमों ने एक सामान 387-387 का स्कोर बनाया था। यहां किसी को बढ़त नहीं मिली थी। भारत ने 25वें ओवर में 7वां विकेट भी गंवा दिया है। वॉशिंगटन सुंदर शून्य आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने कैच एंड बोल्ड किया। आर्चर ने तीसरा विकेट झटका है।