भारत पहला टेस्ट हारकर तीसरे से चौथे नंबर पर खिसका, साउथ अफ्रीका पांचवे से नंबर-2 पर आया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) साउथ अफ्रीका ने 2 बार की रनर-अप भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हरा दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गई। वहीं, साउथ अफ्रीका पांचवे से दूसरे नंबर पर आ गया। दोनों टीमें के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत के पास दूसरा टेस्ट जीतकर तीसरे नंबर पर वापस आने का मौका है। वहीं, सीरीज हारने पर टीम टॉप-5 पोजिशन से बाहर भी हो सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत 15 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट मैच हारा है। पिछली हार 2010 में नागपुर में मिली थी। भारतीय टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को 124 रन का टारगेट चेज कर रही 9 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं आए। वे एक दिन पहले गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हुए थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2025 से 2027 का साइकल इसी साल जून में शुरू हुआ है। भारत ने इस साइकल में तीसरी सीरीज खेल रहा है। टीम ने इंग्लैंड में पहली सीरीज 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई। इसके बाद वेस्टइंडीज को घर में 2-0 से हराया। भारतीय टीम फिलहाल 54.17 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।
