रायपुर में भारत–साउथ अफ्रीका वनडे… आज दोनों टीमें प्रैक्टिस में उतरेंगी, रोहित–विराट को देखने उमड़ी भीड़

छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में होने वाले भारतसाउथ अफ्रीका वनडे से पहले शहर में क्रिकेट का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले आज दोनों टीमें प्रैक्टिस सत्र में उतरेंगी। सोमवार शाम रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचे रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे से और भारतीय टीम शाम 5:30 बजे से प्रैक्टिस करेगी। सुरक्षा कारणों से आम दर्शकों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि केवल BCCI कार्डधारकों को ही स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। प्रैक्टिस के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें स्टार खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा।

PM मोदी की मौजूदगी में हाल ही में हुई DGP–IGP कॉन्फ्रेंस में तैनात 2,000 पुलिसकर्मियों को मैच ड्यूटी में रोक लिया गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सकेराज्य पुलिस ने स्टेडियम, एयरपोर्ट, टीम होटल और रूट पर अलग-अलग स्तरों पर टीमों की सुरक्षा के लिए प्लान तैयार किया हैखिलाड़ियों, अधिकारियों और VVIP मूवमेंट के लिए एक अलग सुरक्षित रूट तय किया गया है, जिसमें केवल पासधारी वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे

ऑनलाइन टिकट की पहले चरण की बिक्री में 16,000 टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गएइससे भ्रम पैदा हुआ कि सभी टिकट खत्म हो चुके हैं, जबकि आयोजकों के मुताबिक दूसरे चरण में बाकी टिकट जारी किए जाएंगे

इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट लेने पहुंचे छात्रों के बीच सोमवार सुबह धक्का-मुक्की और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश तक हुई। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ासुबह 4 बजे से ही काउंटरों पर लाइन लग गई थी

मैच के दौरान 40,000 से अधिक दर्शकों के पहुंचने का अनुमान हैइसके लिए स्टेडियम से 500700 मीटर दूर चार बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 20,000 से अधिक वाहनों की है

साथ ही स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं, जिससे दर्शकों को मुफ्त पेयजल मिलेगाखाने-पीने के सभी स्टॉल पर रेट लिस्ट अनिवार्य की गई है ताकि ओवरचार्जिंग रोकी जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *