SCO में आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तानी PM की मौजूदगी में पहलगाम हमले की निंदा

चीन में SCO समिट के दूसरे दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है। घोषणापत्र में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई है। इस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। घोषणा पत्र में कहा गया कि इस हमले के अपराधियों, आयोजकों और उन्हें समर्थन देने वालों को सजा दिलाना जरूरी है। इससे पहले जून में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र भी नहीं था। इसे लेकर भारत ने नाराजगी जताई थी। साथ ही इस पर साइन करने से इनकार कर दिया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन दौरे आखिरी दिन SCO की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए इसे आतंकवाद का सबसे बुरा रूप बताया। मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद को पिछले चार दशकों से झेल रहा है। पीएम ने सवाल उठाया कि कुछ देशों का आतंकवाद को खुला समर्थन कैसे स्वीकार किया जा रहा है।
BIG STATEMENT
मोदी ने दिया SCO समिट से विश्व को संदेश
मोदी खरीखोटी सुनाते रहे, पाक-तुर्की सुनते रहे
पहलगाम हमला मानवता के खिलाफ चुनौती थी
कुछ देशों ने आत&कवाद को खुला समर्थन दिया
जो हमे स्वीकार्य नहींहमें स्पष्ट और एक स्वर में कहना होगा
आत&वाद पर कोई भी दोहरा मापदंड… pic.twitter.com/3fL0oKzZiy— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) September 1, 2025
SCO की में मोदी के बयान पर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट किया। जायसवाल ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने SCO के तहत सहयोग मजबूत करने की भारत की सोच रखी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सदस्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कदम उठाने की अपील की।