India vs Australia 1st ODI Live Score Updates:शमी-सिराज का कहर, 188 पर ऑलआउट हुआ ऑस्ट्रेलिया, 19 रन के भीतर खोए आखिरी 5 विकेट

खेल राष्ट्रीय

India vs Australia 1st ODI Live Score Updates: ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है.

भारत को 189 का टारगेट

भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर सिमट गई. एडम जाम्पा आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रनों के भीतर ही खो दिए. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का इसमें अहम रोल रहा जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 और जो इंगलिस ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए.