लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से आज अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा,’मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड में रोड शो निकालते हुए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और उनके कई समर्थक भी हैं
केरल के वायनाड से राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया ।।#RahulGandhi#GharGharGuarantee pic.twitter.com/RuuJeQksGf
— Sandeep Khasa (@SamKhasa_) April 3, 2024